दिल्लीपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य पुणे: 4004 छात्रों ने बनाई लाइव ह्यूमन पेंटिंग, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड 25th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पुणे में 4 हजार छात्रों ने एक जगह जमा होकर 4 लाइव ह्यूमन पेंटिंग बनाई। इन पेंटिंग्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। ‘जील एजुकेशन सोसाइटी’ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 4004 छात्र शामिल हुए। इसे बनाने के लिए कार्ड बोर्ड का इस्तेमाल किया गया। सभी ने मिलकर राजमाता जीजाबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज, सरदार तान्हाजी मालुसरे और तिरंगे का पोट्रेट बनाया। 25,350 वर्ग फीट में बने इन ह्यूमन पोट्रेट में 52 कॉलम और 78 लाइनें थीं। ड्रोन की मदद से कैप्चर की गई पोट्रेटइस पोट्रेट को बनाने की प्रैक्टिस एक सप्ताह से की जा रही थी। इसे ड्रोन की मदद से कैप्चर किया गया। संस्था के संस्थापक एस.एम कटकर ने बताया कि भारत में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत है। हमने इस प्रयास से उसी विरासत को फिर से जीवंत करने का प्रयास किया है। इस पूरे इवेंट को रिकॉर्ड करने के लिए लंदन से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम यहां आई थी और इसे सबसे बड़े ‘ह्यूमन लाइव पोट्रेट’ के रूप में रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया। Post Views: 187