ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर

ड्राइवर की सतर्कता से बच गई 48 बस यात्रियों की जान

नवी मुंबई: नवी मुंबई इलाके में ड्राइवर की सजगता से 48 बस यात्रियों की जान बच गई। बस में सवार ज्‍यादातर यात्री मुंबई के रहने वाले हैं। आग लगने के कुछ ही मिनट बाद ही बस से लपटें निकलने लगीं और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार देर रात 1.15 बजे मुंबई-गोवा हाइवे पर पोलादपुर में हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
साईं पूजा नामक प्राइवेट लग्‍जरी बस सिंधुदुर्ग से मुंबई का सफर तय कर रही थी। इसी बीच ड्राइवर ने शीशे में देखा कि पिछले टायर में से धुआं निकल रहा है। कांदिवली के रहने वाले ड्राइवर विद्यानंद किरलोस्‍कर ने कहा, मैंने शीशे में देखा कि धुआं निकल रहा है। इसके बाद मैंने गाड़ी हाइवे पर खड़ी कर दी और मैंने सभी लोगों को गाड़ी से उतर जाने को कहा।
किरलोस्‍कर ने कहा कि बस से सामान को भी उतार लिया गया था। जैसे ही बस पूरी तरह से खाली हुई, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू करके जलने लगी। यात्रियों के लिए चिपलुन से दूसरी बस की गई और उसे मुंबई के लिए रवाना किया गया। इस पुलिस ने दुर्घटनावश आग लगने का मामला दर्ज कर लिया है।