दिल्लीमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड! आपत्तिजनक ट्वीट्स पर ऐक्‍शन

मुंबई: बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले 2 दिनों से बंगाल चुनाव पर अपनी बयानबाजियों के लिए चर्चा में हैं। कंगना ने पिछले 2 दिनों में कई ट्वीट्स ऐसे भी किए हैं जिन्हें काफी ‘आपत्तिजनक’ बताया जा रहा था। अब कंगना का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए संस्पेंड कर दिया गया है।
बंगाल चुनाव में बीजेपी की हार से झुंझला गईं कंगना रनौत लगातार ट्वीट्स कर रही थीं। कंगना के कुछ ट्वीट्स को ट्विटर यूजर्स बेहद आपत्तिजनक और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बता रहे थे। अकाउंट सस्पेंड होने से पहले मंगलवार 4 मई को भी कंगना ने एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उनकी तुलना ‘ताड़का’ से कर दी थी। काफी लोगों ने कंगना के ट्वीट्स को रिपोर्ट किया था जिसके बाद ऐक्शन लेते हुए (Twitter) ने कंगना का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कंगना रनौत लगातार उसके ‘हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी’ का उल्लंघन कर रही थीं और इसलिए अब उनका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

बता दें कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से साल 2000 वाले रूप में आने की अपील की थी। ट्विटर यूजर्स ने इसे गुजरात के दंगों से जोड़ते हुए, कंगना के ट्वीट को हिंसा और विद्वेष फैलाने वाला करार दिया था। इससे पहले कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट उनकी बहन रंगोली चंदेल संभालती थीं। इस अकाउंट से भी काफी आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे जिसके बाद उसे भी सस्पेंड कर दिया गया था। फिर @KanganaTeam नाम से नया अकाउंट क्रिएट किया गया जिसे पिछले साल कंगना ने अपने हाथ में ले लिया था।