ठाणेमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य तीन सालों में 5 लाख आवासों का निर्माण करेगी म्हाडा: जितेंद्र आव्हाड 31st January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: म्हाडा आने वाले तीन सालों में पांच लाख आवासों का निर्माण करने जा रही है। इन आवासों में से 50 हजार पुलिसकर्मियों और उतने ही आवास राज्य सरकार में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को ठाणे मनपा, एमएमआरडीए और गृहनिर्माण विभाग की संयुक्त बैठक में मौजूद अधिकारियों से बातचीत के बाद गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी दो महीनों के भीतर 10 हजार आवासों की लॉटरी निकाली जाएगी, इसमें क्रमश: एक-एक हजार आवास पुलिसकर्मियों और राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जाएगी। आव्हाड ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और गरीब जनता के लिए आवासों की लॉटरी एक साथ निकाली जाएगी। गृहनिर्माण मंत्री ने कहा कि ठाणे स्थित वर्तक नगर में म्हाडा की इमारतों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके बाद विक्रोली, कन्नमवार नगर, टैगोर नगर, ठाणे के कलवा में 72 एकड़, उत्तर शिव और मोघरपाड़ा इलाके के 100 एकड़ जमीनों पर म्हाडा की तरफ से नई इमारतों का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को आव्हाड की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में गृहनिर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव संजय कुमार, एमएमआरडीए के उपाध्यक्ष मिलिंद म्हैसकर, ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर और ठाणे मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे। Post Views: 199