महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य शिव-स्मारक समिति के अध्यक्ष पद से विनायक मेटे ने का इस्तीफा 6th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शिव स्मारक समिति के अध्यक्ष विनायक मेटे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति साल 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था। अरब सागर में शिवाजी स्मारक बनाने के लिए इस समिति का गठन किया गया था।इस्तीफा देने के बाद मेटे ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाडी बन गई है। शिव स्मारक का काम उद्धव ठाकरे के विचारानुसार होना चाहिए, ऐसे में उन्होंने समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। मेटे ने उम्मीद किया कि मुख्यमंत्री ठाकरे के नेतृत्व में स्मारक का काम जल्द से जल्द पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में उनकी जरूरत पड़ी तो वे मदद में पूरा सहयोग करेंगे।बता दें कि अरब सागर में तकरीबन 3,500 करोड़ रुपये खर्च कर छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य स्मारक बनाने की योजना थी। योजना के अनुसार शिवस्मारक में प्रतिमा की ऊंचाई 123.2 मीटर तथा चबूतरा 88.8 मीटर का होगा। प्रतिमा की ऊंचाई 153 मीटर तक बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। ठाकरे सरकार आने के बाद शिवस्मारक निर्माण में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। Post Views: 293