ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य CM उद्धव ठाकरे के हाथों ठाणे मनपा की विविध विकास योजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण 7th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: सरकारी योजनाओं के तहत बनने वालों घरों में 10 फीसदी घर पुलिस व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए जाने की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है। ठाणे मनपा की विविध विकास योजनाओं के लोकार्पण व भूमिपूजन के लिए आयोजित कार्यक्रम में ठाणे के विकास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पहले के ठाणे और आज के ठाणे में जमीन आसमान का अंतर है। मैं मुंबई के आयुक्त से कहूंगा कि ठाणे शहर की विकास योजनाओं का अभ्यास करने ठाणे जाएं। ठाकरे ने कहा कि ठाणे के विकास के लिए जो भी चाहिए, सरकार सब कुछ देने के लिए तैयार है। डॉ. काशीनाथ घाणेकर में मनपा की ओर से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में महापौर नरेश म्हस्के की अध्यक्षता में नगरविकास मंत्री व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे, गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, पर्यटन व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, सांसद राजन विचारे, डॉ. श्रीकांत शिंदे, विधायक प्रताप सरनाईक के अलावा कई विधायक और नगरसेवक तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले ठाणे के तीन हाथनाका स्थित हिंदूहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे स्मारक का उद्घाटन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों हुआ। मनपा के माध्यम से चलाए जाने वाले ग्लोबल इंपैक्ट हब का ई-उद्घाटन, वेबसाइट का अनावरण, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, खाड़ी किनारा विकास प्रकल्प, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना, कचरे से बिजली निर्माण परियोजना, शहरी वनीकरण परियोजना, विज्ञान केंद्र परियोजना आदि विकास कामों का ई-भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों हुआ। इसके साथ ही ठाणे शहर के विकास की समीक्षा से संबंधित ‘पथदर्शी विकासाचे ठाणे’ नामक कॉफी टेबल का भी प्रकाशन किया गया। मुख्यमंत्री ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे स्मारक, €लस्टर योजना जैसी अनेक योजनाएं क्रियान्वित करने के लिए मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल की सराहना करते हुए कहा कि अब पहले वाला ठाणे नहीं रहा। यहां का विकास देखकर मेरा सीना ख़ुशी से फूल जाता है। ठाणे के विकास व यहां की योजनाओं का अध्ययन करने के लिए मुंबई के आयुक्त को ठाणे आने के लिए कहूंगा। आज खुशी के क्षण में बालासाहेब व आनंद दिघे की याद आ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सालों से अपनी जान को हथेली में लेकर रहने वाले नागरिकों को अब जाकर राहत मिली है। सभी को उनकी सुविधा के अनुरूप आवास मिलेगा। उन्होंने कहा कि कई सालों से शिवसेना €लस्टर योजना को लेकर पत्राचार कर रही थी। उन्होंने कहा कि योजना को लेकर पहला पत्र तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को दिया गया था, जबकि इस योजना का भूमिपूजन करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। इसका श्रेय यहां की जनता को जाता है। आज हमने देखा कि सकरी इमारतों के बने होने से लोग कैसे रहते हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि घर-घर में नल देने के बाद पानी नहीं आने की शिकायत पर यह नहीं कहा जाए कि हमने नल देने का वादा किया था, पानी देने का नहीं। ऐसा किया तो चुनाव के समय लोग जूता मारेंगे। उन्होंने कहा कि इमारत बनाने के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं देना आवश्यक है। जब अनधिकृत इमारत में रहने वालों का मत अधिकृत होता है तो उसमें रहने वालों से परहेज क्यों किया जाता है। अनधिकृत इमारत में रहने वाले लोगों का कोई दोष नहीं है। युवाओं को रोजगार के लिए छोटी जगह और आर्थिक मदद करने की जरूरत है। नगरविकास व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकरे के हाथों किसन नगर €लस्टर का भूमिपूजन होने से मुझे बहुत ख़ुशी हुई। उन्होंने कहा कि ठाणे शहर के बाद €लस्टर विकास योजना को पूरे एमएमआर क्षेत्र में लागू किया जाएगा। इसके लिए एक अलग प्राधिकरण बनाया जाएगा। उन्होंने ठाणे मनपा की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ठाणे मनपा की योजानएं पूरे महाराष्ट्र में शुरू की जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि दिवा, मुंब्रा में €लस्टर योजना को मंजूरी देंगे। पुलिस कॉलोनी को जर्जर इमारतों के पुनर्निर्माण के साथ उनके लिए सरकारी योजनाओं में घर आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य का नगर विकास व गृहनिर्माण दोनों मंत्री ठाणे के हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष ठाणे को झोपड़पट्टी मुक्त बनाने के लिए मुंबई जैसे ठाणे में एसआरए का स्वतंत्र प्राधिकरण व एमएमआरडीए क्षेत्र में कलस्टर योजना लागू करने की मांग की। Post Views: 210