दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मुंबई: पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ MNS का मेगा-मार्च, CAA के विरोध पर बरसे राज ठाकरे 9th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में हुए विरोध-प्रदर्शनों और दिल्ली के शाहीन बाग में जारी आंदोलन पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज मुंबई के आजाद मैदान में एक रैली के दौरान सीएए विरोध-प्रदर्शनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे यह नहीं समझ आ रहा कि भारतीय मुसलमान नागरिकता संशोधन कानून का विरोध क्यों कर रहे हैं?सभा के दौरान बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, मुझे यह नहीं समझ आता कि सीएए का विरोध करने वाले मुसलमान ऐसा क्यों कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून उन मुस्लिमों के लिए नहीं है जिनका जन्म भारत में हुआ है। आप लोग किसे अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं।इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) मुखिया राज ठाकरे द्वारा रविवार को निकाले गए मेगा-मार्च में तक़रीबन एक लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इसके माध्यम से वह देश में रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं।शिवाजी पार्क स्थित से शुरू हुए इस मार्च से पहले ठाकरे और उनकी पत्नी शर्मिला, उनके बेटे और एमएनएस नेता अमित ठाकरे सहित उनके परिवार ने सबसे पहले प्रभादेवी स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन कर उनकी आरती की। इसके बाद एमएनएस के शीर्ष नेताओं के साथ ठाकरे ने आजाद मैदान तक एक मार्च निकाला। एमएनएस ने किया नई शुरुआत का ऐलानउल्लेखनीय है कि राज ठाकरे ने अपनी पार्टी एमएनएस ने हाल ही में नई शुरुआत करने का ऐलान किया है। हालांकि राज ठाकरे की नई रणनीति के तहत उनके बीजेपी के साथ जाने की चर्चा है, पर राज ठाकरे ने अभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है और सस्पेंस बरकरार रखा है। सीएए के समर्थन से ऐसा लगा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ धुआंधार प्रचार करने वाले राज ठाकरे बीजेपी से जुड़कर शिवसेना की जगह लेना चाहते हैं। हालांकि हाल ही में मोदी सरकार द्वारा अदनान सामी को पद्म पुरस्कार दिए जाने का विरोध कर और अब सीएए के समर्थन पर अपनी भूमिका बदलकर राज ठाकरे ने इस सस्पेंस को और बढ़ा दिया है। Post Views: 217