ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: मिलावटी दूध बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, 271 लीटर दूध बरामद 7th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने सहार गॉव में पैकेट के दूध में मिलावट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये नामी कंपनियों के पैकेट वाले दूध में शुद्ध दूध निकालकर उसमें मिलावटी दूध मिलाते थे। इस दूध को होटल्स, रेस्टोरेंट और चाय की दुकान पर सप्लाई करते थे। इनके पास से दो ब्रांडेड कंपनी के 271 लीटर मिलावटी दूध भी जब्त हुआ है।मामले की जांच करने वाले डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि अंधेरी पूर्व के सहारगांव में दो घरों पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद दूषित दूध की कीमत साढ़े 10 हजार के आसपास है। इनके पास से भारी मात्र में पेंट, केमिकल और चूना बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि इनके द्वारा तैयार दूध जहरीला भी होता था।पुलिस को संदेह है कि इनके गिरोह में कई लोग शामिल हो सकते हैं, जिसमें होटल या रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। Post Views: 268