दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य कोरोना से जंग: गरीबों में 1 करोड़ डेटॉल साबुन मुफ्त बांटेगी रेकिट बेंकिसर 29th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए हेल्थ एवं हाइजीन क्षेत्र की कंपनी रेकिट बेंकिसर(आरबी) भारत के कमजोर तबके के लोगों को 1 करोड़ साबुन मुफ्त में बांटेगी। इसके लिए कंपनी ने रविवार को आरबी फाइट फॉर एक्सेस फंड लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य सभी को हेल्थ, हाइजीन एवं न्यूट्रिशन उपलब्ध कराना है। इस फंड के तहत 32 मिलियन पाउंड (288 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त राशि दी गई है, ताकि कोविड-19 की तेजी से फैलती महामारी की चेन को तोड़ा जा सके।आरबीके ग्लोबल सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन का कहना है कि अभी जागरुकता एवं उपलब्धता सबसे ज्यादा आवश्यक है। इसलिए कम्पनी भारत में सबसे कमजोर वर्ग को एक करोड़ डेटॉल साबुन वितरित करेगी। इसके साथ ही कम्पनी 10 लाख लीटर डिसइन्फैक्टेंट उत्पाद वितरित करेगी, जिनमें लाइजोल डिसइन्फैक्टेंट लिक्विड एवं हार्पिक टॉयलेट क्लीनर्स हैं। इनसे भारतीय राज्यों को इस संकट से लड़ने में खासकर सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान एवं फ्रंटलाइन में रहकर काम करने वाले हेल्थ एवं सैनिटाइजेशन कर्मियों के काम में मदद मिलेगी। साथ ही, आरबी हेल्थकेयर कर्मियों के लिए 35 लाख एन-95 मास्क वितरित करेगी। यह सभी वस्तुएं मुख्य बाजारों में वितरित किए जाएंगे। Post Views: 201