उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP में लॉकडाउन खत्म होने के 3 सप्ताह बाद कॉलेजों में परीक्षा और जुलाई में रिजल्ट 16th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन खत्म होने के तीन सप्ताह बाद उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा की बाकी बची परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, जून के अंतिम या जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट आएगा। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई शिक्षा कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने प्राथमिकता के आधार पर विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम सहित अन्य सभी पाठ्यक्रमों की बाकी परीक्षाएं कराने को कहा। इसी तरह प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों की बाकी परीक्षाएं और व्यावसायिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की बाकी परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। वहीं, सत्र नियमित रखने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश और शीतकालीन अवकाश में भी कटौती की जाएगी। इसके अलावा सत्र को नियमित रखने के लिए क्लासरूम टीचिंग की अवधि बढ़ाई जाएगी। Post Views: 193