दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाए केंद्र सरकार: उद्धव 22nd April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: 3 मई तक लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके गृहराज्य पहुंचाने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार अब ऐक्शन में दिख रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार रात केंद्र सरकार से मांग की है कि इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को लगता है कि 30 अप्रैल के बाद 15 मई तक कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने वाला है तो महाराष्ट्र में फंसे दूसरे प्रदेशों के मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए।सीएम कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि राज्य में रह रहे करीब 6 लाख प्रवासी श्रमिकों के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। राहत कैंपों में उन्हें मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे मुश्किल समय में अपने परिवार और घर से दूर रहना इन मजदूरों के लिए यातना जैसा है। इसलिए केंद्र सरकार को इन्हें घर पहुंचाने पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। बता दें कि ट्रेन चालू होने की अफवाहों के चलते 14 अप्रैल की शाम बांद्रा स्टेशन के पास करीब 1500 प्रवासी मजदूरों की भीड़ लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर आ गए थी। इन मजदूरों का कहना था कि इन्हें यहां खाने-पीने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वे अपने गांव जाना चाहते हैं। इसके बाद हरकत में आई महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए जरूरी इंतजाम किए थे। Post Views: 188