ब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य

MP: नाई ने संक्रमित कपड़े से कर दी कटिंग-शेविंग, एक ही गांव के 6 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में शुक्रवार को एक साथ 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। खास बात यह है कि इनमें से 6 लोग एक ही गांव के हैं। आरोप है कि गांव के एक नाई ने संक्रमित कपड़े से कई लोगों की हजामत की। इसके बाद कटिंग-शेविंग कराने वाले अधिकांश लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ऐसे हुआ खुलासा
5 अप्रैल को इंदौर के सैफी होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले मनोज कुशवाहा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुलासा हुआ कि उसने संक्रमण के दौरान गांव के ही एक नाई से कटिंग-शेविंग कराई थी। नाई ने संक्रमित कपड़े का उपयोग करते हुए गांव के 8-10 लोगों की हजामत बनाई थी। इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में गांव के छह व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

पूरा गांव पूरी तरह सील
खरगौन के सीएमएचओ दिव्येश वर्मा ने बताया कि रात में एक ही गांव के 6 और सुबह 3 पॉजिटिव केस मिले। बड़गांव के 6 ग्रामीणों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद गांव की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खरगौन में पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शुक्रवार को ही जिले में 10 नए मामले सामने आए। शुक्रवार शाम तक खरगौन में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 61 हो गई थी जबकि 6 लोगों की इसके चलते मौत हो चुकी है।

24 अप्रैल को जारी नए आदेश में केन्द्रीय गृह मंत्रालय मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि रेस्तरां और सैलून सेवा प्रदाता की श्रेणी में आते हैं इसलिए ये दुकान नहीं हैं और इन्हें खोलने की अनुमति नहीं होगी।