ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य COVID-19: सोमवार से राज्य के अंदर महाराष्ट्र सरकार देगी फ्री बस सेवा 10th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से राज्य में फंसे लोगों की मदद करने के लिए मुफ्त बस सेवा की शुरुआत करने का फैसला किया है। ये बसें लॉकडाउन के दौरान लोगों को राज्य के अंदर ही अन्य जिलों में फंसे लोगों को उनके गृह जिले तक लेकर जाएंगीं। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने शनिवार को दी।राज्य परिवहन (ST) बस सेवा मांग के आधार पर संचालित की जाएगी। इसको लेकर जारी एक बयान में कहा गया, राज्य के अन्य हिस्सों के लोगों, जिसमें मजदूर, छात्र और श्रद्धालु शामिल होंगे, को विशेष परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए लेकर जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोना वायरस का प्रसार न हो। कलेक्टर से या ऑनलाइन अनुमति ले सकेंगे जाने वाले यात्रीवहीं बयान में यह भी कहा गया है कि अन्य जगहों पर, जो लोग अपने घर जाना चाहते हैं, उन्हें राज्य के कलेक्टर/तहसीलदार से अनुमति हासिल करनी होगी। ऐसे 22 लोगों की एक लिस्ट संबंधित नोडल ऑफिसर के पास जमा की जाएगी और उसी के मुताबिक एक बस का प्रबंध किया जाएगा।इसमें यह भी कहा गया है कि जो लोग व्यक्तिगत स्तर पर यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें पोर्टल पर जाकर अनुमति लेनी होगी, जो कि सोमवार से शुरू हो जाएगा।अनुमति मिलने के बाद, ऐसे लोग अपनी जानकारी के साथ ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। साथ ही अनुमति मिल जाने पर उसे अपलोड कर सकेंगे। जब ऐसे 22 लोग हो जाएंगे तो उनके लिए भी एक बस का इंतजाम किया जाएगा। एक सीट पर सिर्फ एक व्यक्ति, किसी खाने-पीने की दुकान पर नहीं रुकेगी बसमंत्री ने यह भी बताया कि एक सीट पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को बैठने की अनुमति होगी और हर यात्री को मास्क पहनना होगा और बस पर सवार होने से पहले अपने हाथ साफ करने होंगे।बसों को भी सैनिटाइजर का छिड़काव कर कीटाणुमुक्त किया जाएगा और सामाजिक दूरी से जुड़े सभी नियमों का यात्रा के दौरान पालन करना होगा। ये बसें किसी भी खाने की दुकान पर नहीं रुकेंगीं और यात्रियों को अपने खाने का प्रबंध खुद ही करना होगा। Post Views: 190