ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना कहर: महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले सर्वाधिक 1606 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, मुंबई में 884 नए मामले 16th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 1606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 30000 के पार हो गए हैं। अब यहां संक्रमितों की संख्या 30706 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।अगर मुंबई की बात करें तो अकेले महानगर में 18555 कोरोना संक्रमित हो गए हैं जबकि यहां मरने वालों की संख्या 696 हो गई है।मुंबई के धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 1198 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में यहां इस वायरस के संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है और मरने वालों का आंकड़ा 53 पर स्थिर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 85,940 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 30,153 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। यह 35.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बहरहाल देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं। Post Views: 205