पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: गृहमंत्री ने सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले का जन्मदिन मनाया, अपने हाथों से खिलाया केक! 10th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this गृहमंत्री अनिल देशमुख ने किया कोरोना वॉरियर का सम्मान मुंबई: मुंबई में कोरोना की बढ़ती स्पीड के बीच महाराष्ट्र पुलिस के तकरीबन 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी अबतक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। तकरीबन 33 पुलिसवाले अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना की इस लड़ाई में पुलिसवालों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख अलग-अलग प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे रविवार शाम को पुणे पहुंचे और बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर का जन्मदिन मनाया। यही नहीं उन्होंने 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को एक महीने की पेड लीव पर भेज दिया है।रविवार को गृहमंत्री देशमुख पुणे में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बैठक खत्म करके शाम को जब वे मुंबई वापस लौट रहे थे तभी जुबली इलाके में एक्सप्रेसवे पर उनको एक पुलिस बूथ दिखाई दिया। गृहमंत्री ने वहां गाड़ी रोकी और वहां खड़े पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत शुरू की। इस बातचीत में देशमुख को पता चला कि वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत जाधव का आज जन्मदिन है। इसके बाद उन्होंने पुलिस पोस्ट पर पहले से रखे केक को मंगवाया और गाड़ी के अगले हिस्से पर रखकर कटवाया और अपने हाथों से श्रीकांत को केक खिलाया। यह देखकर भावुक पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत जाधव सरप्राइज हुए और अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाए। Post Views: 204