ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: कोरोना के डर से जान दे रहे बुजुर्ग, 4 दिन में दूसरी खुदकुशी का मामला! 18th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे लोग खौफज़दा है। मुंबई में कोरोना के खौफ से बुजुर्गों की खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को कांदिवली में 75 साल के बुजुर्ग बाबू लल्लू राठौड़ ने 22वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे चार दिन पहले 82 साल की पद्माबेन ने कांदिवली के महावीर नगर में 12वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। ये दोनों पहले से बीमार थे और इनका इलाज चल रहा था। कयास लगाया जा रहा है कि इन्होंने कोरोना से डरकर जान दी।कांदिवली पुलिस का कहना है कि बाबू राठौड़ को अस्थमा था और वह लंबी बीमारी से तंग आ चुके थे। पद्माबेन को कैंसर था और वह अकेली थीं। सीनियर पीआई नितिन पोंडकुले ने बताया कि पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है। हेल्पलाइन नंबर को मददगार बनाएंमुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के अनुसार, जागरूकता नहीं होने के कारण विपत्ति में फंसे बुजुर्ग अक्सर 100 नंबर पर कॉल कर देते हैं, जो हमेशा व्यस्त मिलता है। हेल्पलाइन नंबर 103 और 1090 को और अधिक मददगार बनाने की जरूरत है। ऐसे बचाई जा सकती है जिंदगी1- घरवालों को बुजुर्गों के आसपास रहना चाहिए2- उनसे लगातार बातचीत करते रहना चाहिए3- कोविड या लाइलाज बीमारियों के बारे में उन्हें हिम्मत बंधाते रहें4- विदेश में या घर से दूर रहने वाले बुजुर्गों का हाल दिन में 2-3 बार वीडियो कॉलिंग से लेते रहें5- ऑनलाइन तरीके से मनोचिकित्सकों से परामर्श भी लेते रहें Post Views: 252