उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: वाराणसी में नो एंट्री में घुसे ट्रक ने डॉक्टर को बाइक सहित रौंदा, मौत!

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के नरियां-बीएचयू मार्ग पर गुरुवार की सुबह नो एंट्री में घुसे गिट्टी लदे एक ट्रक ने बाइक सवार निजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर सरजू प्रसाद सिंह (51) को बाइक समेत रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंचे संकट मोचन चौकी प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने आरोपी चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। बुरी तरह घायल रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर परिवारीजन और जहां नौकरी करते थे, उनसे संपर्क किया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में काम करने वाले साथी भी पहुंच गए। मूल रुप से मिर्जापुर अदलहाट के तेनुआ नारायणपुर के रहने वाले सरजू प्रसाद चितईपुर स्थित गुरु देव अस्पताल में आरएमओ पद पर कार्यरत थे। घर से प्रतिदिन अस्पताल आते-जाते थे। बुधवार की रात ड्यूटी के बाद गुरुवार की सुबह घर के लिए जा रहे थे तभी बीएचयू छोटी गेट के पहले पीछे से गिट्टी लदे ट्रक चालक ने बाइक समेत उन्‍हें रौंद दिया।

इलाज के दौरान बालिका की मौत
वहीं दूसरी घटना में चोलापुर के सरैया गांव में बाईक के धक्के से घायल बालिका की इलाज के दौरान बीते बुधवार को मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सरैया गांव के राजेश की 6 वर्ष की पुत्री अंजली गत मंगलवार की देर शाम को बेला पहाड़िया मार्ग पर परिजन के साथ सड़क पार कर रही थी कि तेज गति से आ रही बाइक से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बाइक सवार भाग निकला। परिवारीजन ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता राजेश राम की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया।