ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य 1993 मुंबई ब्लास्ट में दोषी और भगोड़े टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में मौत 26th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषियों में से एक यूसुफ मेनन की नासिक सेंट्रल जेल में शुक्रवार (26 जून) को मौत हो गई। फरार मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेनन के भाई यूसुफ मेनन को आतंकी हमला करने का दोषी पाया गया था और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।टाइगर मेमन वर्ष 1993 के मुंबई में हुए बम धमाकों का मुख्य आरोपी है और इसके प्रत्यर्पण के लिए काफी सालों से सरकार कोशिश कर रही है।एक अधिकारी ने कहा कि यूसुफ की मौत के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है और उसके शव को धुले अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इसके अलावा यूसुफ मेमन को मुंबई स्थित उसके परिसर को टाइगर मेनन द्वारा आतंकी गतिविधि के लिए प्रयोग करने देने का दोषी पाया गया, जो बम विस्फोटों में भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम व अन्य के साथ मास्टरमाइंड था।वहीं उसके एक भाई याकूब मेनन को इसी मामले में 2015 में नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की सजा दी गई थी। 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए 13 बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे। Post Views: 370