Uncategorised BJP के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की ट्रेन में हत्या..! 8th January 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this अहमदाबाद , गुजरात में BJP के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की सोमवार देर रात ट्रेन में सफर करते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने डीजीपी को विशेष दल के गठन के लिए कहा है। पुलिस को घटनास्थल से तीन गोलियां व दो खोखे मिले। भानुशाली की हत्या की सूचना देने वाले सहयात्री व कारोबारी पवन मौर्य से पुलिस पूछताछ कर रही है। ट्रेन की बोगी को अहमदाबाद स्टेशन पर अलग करके सील कर दिया गया। खबर के अनुसार कच्छ की अबडासा सीट से वर्ष 2007-12 तक विधायक रहे भानुशाली सयाजी नगरी एक्सप्रेस के एसी कोच एच-1 में भुज से अहमदाबाद आ रहे थे। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कटारिया सुरबारी स्टेशन के बीच भानुशाली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पर मालिया मियाणा पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।भानुशाली की हत्या को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री हरेन पांड्या की तरह भानुशाली को भी खत्म कर दिया गया। भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी ने शोक जताते हुए कहा कि हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे।पत्नी का बदले का एलान, भाजपा के पूर्व विधायक ही आरोपितपत्नी व भाई ने भानुशाली की हत्या के लिए भाजपा के ही अबडासा के पूर्व विधायक छबील पटेल को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आइजी कच्छ भुज को जुलाई 2018 में भानुशाली ने पत्र लिखकर हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। भानुशाली की पत्नी ने आरोपितों को फांसी की मांग करते हुए एलान किया कि वह हत्या का बदला लेंगी। Post Views: 180