ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के 11 हजार 119 नए मामले, मुंबई में 931 नए मरीज 18th August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this आज धारावी में कोविड-19 के चार नए मामले! मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार शाम कोरोना के 11 हजार 119 नए मरीजों के संक्रमित होने की बात सामने आई है। बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर आई रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में कोरोना के कारण कुल 422 लोगों की जान गई है। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से कुल 9356 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भी भेजा गया है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6 लाख 15 हजार 477 हो गई है। इनमें 4 लाख 37 हजार 870 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। वहीं ऐक्टिव मामलों की संख्या अभी 1 लाख 56 हजार 608 है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 20 हजार 687 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में मंगलवार को कोविड के 931 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा यहां पर 49 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के कारण मुंबई में अब तक 1 लाख 30 हजार 410 मरीज प्रभावित हुए हैं, इसमें 1 लाख 5 हजार 193 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं 17 हजार 697 केस अब भी ऐक्टिव हैं। मुंबई में कोरोना से अब तक 7219 लोगों की मौत हुई है। धारावी में मंगलवार को चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,676 हो गई है। पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में रोजाना 10 से कम मरीज सामने आ रहे हैं।बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि 2333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिलहाल 84 मरीज उपचाराधीन हैं।बीएमसी ने इलाके में संक्रमण से होने वाली मौतों की जानकारी साझा करना बंद कर दिया है। बीएमसी के जी-नॉर्थ वार्ड में धारावी, दादर और माहिम एरिया आता हैं। अधिकारी के मुताबिक, जी-नॉर्थ वार्ड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,951 मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार चले गए। देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। Post Views: 182