ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: लोकल ट्रेनों में पत्रकारों को यात्रा की अनुमति पर दो दिन में फैसला: वडेट्टीवार 23rd August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मंगलवार से पत्रकारों को मिल सकती है लोकल में यात्रा करने की अनुमति? मुंबई: मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में सभी पत्रकारों को यात्रा करने की अनुमति देने पर फैसला अगले दो दिन में लिया जाएगा। महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने रविवार को यह जानकारी दी।बता दें कि अभी तक केवल आवश्यक सेवाओं में लगे लोग ही लोकल ट्रेनों में यात्रा कर पा रहे हैं। इस समय सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइनों पर सीमित संख्या में ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग की कमान संभाल रहे वडेट्टीवार ने संवाददाताओं से आज कहा कि उनके विभाग ने समाचार जुटाने के लिए यात्रा करने वाले सभी पत्रकारों को लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति देने का फैसला किया है।मंत्री ने कहा, राज्य मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा है जिसे दो दिन में मंजूरी मिल जाएगी।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मुंबई में लोकल ट्रेनों का संचालन केवल आवश्यक सेवा वालों के लिए किया जा रहा है। पिछले दिनों पत्रकारों को लोकल ट्रेनों में सफर करने को लेकर राजनेताओं सहित कई पत्रकार संगठनों ने राज्य सरकार से मांग भी किया था। Post Views: 213