उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य योगीराज: डिलीवरी फीस न चुका पाने पर डॉक्टर ने नवजात को मां से छीनकर बेचा! 2nd September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अस्पताल ने प्रसव पर आया बिल चुकाने में असमर्थ दंपत्ति से कथित रूप से उसका बच्चा खरीद लिया। इस बाबत सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए अस्पताल के चार कमरों को सील कर दिया है। बच्चे के पिता शंभूनगर यमुनापार निवासी शिवचरण का आरोप है कि उसकी गर्भवती पत्नी बबीता ने 24 अगस्त को सर्जरी के बाद बच्चे को जन्म दिया। उसका कहना है कि अस्पताल ने उसे प्रसव का 35 हजार रुपये का बिल बताया, जो उसके पास नहीं थे।शिवचरण का कहना है कि उसने बिल चुकाने के लिए दो दिन का वक्त मांगा था, लेकिन जब वह बिल जमा नहीं कर सका तो अस्पताल संचालन ने उसके बच्चे को एक लाख रुपये में खरीद लिया और बिल भुगतान के पैसे काटकर उसे 65 हजार रुपये दे दिए। इस संबंध में अस्पताल की संचालक सीमा गुप्ता का कहना है कि शिवचरण ने लिखित एग्रीमेंट करके बच्चे को गोद दिया है।इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पांडेय का कहना है, अस्पताल के डॉक्टर मिलने या बात करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में इस धांधली में अस्पताल की संलिप्पता से इंकार नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है कि विभाग की पहली प्राथमिकता बच्चे का पता लगाना है। Post Views: 237