उत्तर प्रदेशदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

70 साल के हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह समेत देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने दी शुभकामनाएं!

नयी दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) 70वां जन्मदिन है। उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने बड़ा तोहफा दिया है। बीजेपी ने पीएम मोदी पर एक वेबसाइट लॉन्च की और ई-बुक रिलीज की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ई-बुक में प्रधानमंत्री मोदी पर लिखे गए 100 आर्टिकल शामिल किए गए हैं। ई-बुक में एक आर्टिकल मशहूर गायिका लता मंगेशकर का भी है।
पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने “Narendra70.in” वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी और उनके जन्मदिन पर विभिन्न लोगों द्वारा दी गई शुभकामनाएं ऑडियो और ई-बुक के माध्यम से उपलब्ध है।

पीएम मोदी अपना रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ते हैं
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी राजनीतिक दल से कोई मुकाबला नहीं है। मोदी हर बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ते हैं। देश के लिए उनके पास विशाल दृष्टि है। मोदी के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास बढ़ रहा है, कम नहीं हो रहा है।

कोरोना काल में बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, कोरोना काल में दुनिया के मुकाबले भारत में बहुत बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ी गई। कोरोना काल में जो भी सर्वे हुए उसमें प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती रही। उन्होंने हर कार्य को अलग ढंग से किया। वह दूसरों से तुलना कर कोई कार्य नहीं करते। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में एक लंबी लाइन खींच दी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पार्टी की ओर से मिस्ड कॉल के जरिए जिस तरह से पहले 11 करोड़ और बाद में 7 करोड़ और सदस्य बने, यह प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण है।

‘विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन’ की ओर से तैयार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर Narendra70.in (नरेंद्र 70 डॉटइन) नामक वेबसाइट के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा, नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व भाजपा और भारत तक सीमित नहीं है। पूरे विश्व के लोग प्रशंसा कर रहे हैं। केवल बैनर, होर्डिग से जन्मदिन नहीं मनाया जा रहा है, बल्कि सेवा कार्यो के जरिए किया जा रहा है। गरीबों तक पहुंचने के माध्यम के रूप में मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है।

इस मौके पर बीजेपी देशभर में ‘सेवा सप्ताह’ मना रही है। सेवा सप्ताह के माध्यम से कहीं वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं तो कहीं पौधारोपण किया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही पीएम मोदी को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत राजनीतिक दलों और दुनिया के कई दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।

राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा, आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ रखे और राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने मजबूत भारत की नींव रखी: गृहमंत्री
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- “राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।
एक अन्य ट्वीट में शाह ने लिखा- “दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुँचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ प्रधानमंत्री के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही संभव हो पाया है।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को काफी फायदा हुआ है। वो लगातार गरीबों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- पीएम मोदी जी को जन्मदिन की बधाई!

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई दी, कहा- संबंधों को मजबूत करने के लिए साथ काम करते रहेंगे।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें महानायक बताया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने मोदी सरकार के कार्यों और योजनाओं की सराहना करते हुए कहा विलक्षण कार्य शैली और दृढ़ इच्छाशक्ति ने पीएम मोदी को महानायक बनाया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
फूल के गुलदस्ते के साथ भेजे गए मोदी को लिखे अपने पत्र में, पलानीस्वामी ने कहा, आपके जन्मदिन के खुशी के अवसर पर, मैं आपको आगे एक शानदार वर्ष के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
पलानीस्वामी ने कहा- मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपको हमारे राष्ट्र की सेवा करने के लिए कई सालों तक अच्छे स्वास्थ्य और शक्ति प्रदान करें।
एसकेपी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से लिखा- अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
प्रभु राम की कृपा से आप, इसी प्रकार एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए मां भारती को गौरवभूषित करते रहें।
दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु।

सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति के जरिए दी पीएम मोदी को बधाई
इस मौके पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर कलाकारी के जरिए खास अंदाज में पीएम को बधाई दी है। सुदर्शन पटनायक ने अपनी रेत कलाकृति की एक तस्वीर शेयर की है। पटनायक ने लिखा है- पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! लाखों आशीर्वाद आपके साथ हैं। इस कलाकारी में पटनायक ने पीएम मोदी को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का अगुआ बताया है। पटनायक ने यह कलाकारी ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर की है।

सामाजिक संस्था ‘काशी विकास फाउंडेशन’ के सचिव व (वरिष्ठ पत्रकार) राजेश जायसवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। युवा अवस्था में ही उन्होंने अपने परिवार को छोड़ दिया था। बाद में संघ से जुड़ गए। बीजेपी में कई पदों पर काम करने के बाद मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 2014 तक सीएम का पद संभाला। 2014 के बाद से मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।