महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिवर्धाशहर और राज्य सीएम उद्धव ने कहा- गांधी के उपदेशों पर हमें आत्मपरिक्षण की जरूरत 2nd October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वर्धा: राज्य के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कहा कि महात्मा गांधी ने चलो गावों की ओर संदेश दिया था, जिसे लेकर हमें आत्मपरिक्षण करने की आवश्यकता है। उनकी गांवों को लेकर बनाई गई संकल्पनाओं पर अमल करते हुए हमें गांवों को सक्षम व स्वावलंबी बनाना होगा। वे शुक्रवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सेवाग्राम विकास प्रारूप के विकासात्मक कार्यों के ई-लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पशुसंवर्धन व दुग्धव्यवसाय विकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुनील केदार, जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे, विधायक रणजीत कांबले, वित्त व नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव देबाशीष चक्रवर्ती, संभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, जिलाधिकारी विवेक भीमनवार, सेवाग्राम आश्रम के अध्यक्ष टी.आर.एन. प्रभु, पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, सेवाग्राम की सरपंच सुजाता ताकसांडे, प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजीत बढे आदि शामिल हुए Post Views: 291