ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे रेस्टोरेंट-बार, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश 3rd October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: उद्धव सरकार ने होटेल-रेस्टोरेंट व बार शुरु करने के लिए दिशा-निर्देश (एसओपी) जारी किया है। इसके तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम व सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। आगामी 5 अक्टूबर से रेस्टोरेंट-बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरु करने की छूट दी गई है। • सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक रेस्टोरेंट-बार के प्रवेश द्वार पर ग्राहकों की स्क्रीनिंग जरूरी होगी। जिसके तहत ग्राहकों के शरीर का तापमान, सर्दी व खांसी के लक्षणों को जांचा जाएगा। जिनका तापमान सामान्य होगा और सर्दी व खासी नहीं होगी उन्हें ही रेस्टोरेंट में प्रवेश दिया जाएगा।• ग्राहकों को मास्क पहनना आवश्यक होना। सिर्फ भोजन के समय ही मास्क हटाने की छूट होगी।• पैसे के भुगतान के लिए डिजिटल माध्यम को प्रोत्साहित करना होगा। नकदी को संभालने के दौरान जरूरी सतर्कता बरतनी होगी।• रेस्टोरेंट में हैंड सैनिटाइजर भी रखना होगा। रेस्टोरेंट के काउंटर पर प्लेक्सि ग्लास स्क्रिन लगाना होगा।• सरकार के निर्देशों के अनुसार रेस्टोरेंट को ग्राहको की सहमति के साथ कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए सरकारी अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध करानी होगी।• रेस्टोरेंट में प्रतिक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा।• ग्राहकों के आने व जाने के लिए अलग द्वार बनाने होंगे।• रेस्टरूम व हैंडवास वाले क्षेत्र की नियमित स्वच्छता करनी होगी। सोफा का भी निरजंतुतीकरण कराना होगा।• रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे को सक्रिय रखना जरूरी होगा।• रेस्टोरेंट के मेन्यू में सलाद जैसे कच्चे व ठंडे खाद्य पदार्थों की की बजाय पके हुए भोजन को ही शामिल करना होगा। Post Views: 186