राजनीतिशहर और राज्य MP उपचुनाव: BJP ने किया 28 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, कांग्रेस छोड़ पार्टी में शामिल हुए सभी पूर्व विधायकों को टिकट 6th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले सभी पूर्व विधायकों को बीजेपी ने टिकट दिया है। जबकि निधन के चलते खाली हुई तीन सीट पर जौरा से सुबेदार सिंह सिकरवार, आगर मालवा से मनोज ऊंटवाल और ब्यावरा से नारायण सिंह पवार को टिकट दिया गया है।28 सीटों पर होने जा रहें चुनाव में 22 सीटें उन पूर्व विधायकों की हैं जिन्होंने बीते 10 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था। वहीं, तीन अन्य सीटें है जौरा, आगर और ब्यावरा की जो यहां के विधायकों के निधन की वजह से खाली हैं। तीन विधायक बाद में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे जिस वजह से इन सीटों पर भी उपचुनाव होना है। सियासी समीकरणों की बात करें तो विधानसभा में कांग्रेस के पास अभी 88 विधायक है। बहुमत के लिए उसे 116 विधायकों की जरुरत होगी। ऐसे में अगर कांग्रेस को सत्ता में लौटना है तो 28 में से 28 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी। जबकि बीजेपी के पास मौजूदा विधायक 107 है और सत्ता में बने रहने के लिए उसे केवल 9 सीटों पर जीत की आवश्यकता है। Post Views: 170