ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य शेयर बाजार: शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ हुए बंद 9th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) के फैसले पर घरेलू शेयर बाजार की प्रतिक्रिया उत्साहवर्धक रही और लगातार सातवें सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स करीब 327 अंक चढ़कर 40,500 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी में करीब 80 अंकों की बढ़त रही। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के मद्देनजर आरबीआई ने तरलता बढ़ाने के लिए कतिपय उपायों की घोषणा की, जिससे बाजार गुलजार रहा।सेंसेक्स पिछले सत्र से 326.82 अंकों यानी 0.81 की बढ़त के साथ 40,509.49 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बीते सत्र से 79.60 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 11,914.20 पर ठहरा।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 43.58 अंकों की तेजी के साथ 40,226.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 40,585.36 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 40,066.54 रहा।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 17.45 अंकों की तेजी के साथ 11,852.05 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,938.60 तक चढ़ा, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,805.20 रहा।हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र 61.81 अंकों यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के 14,765.55 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक भी 44.17 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट 14,966.21 पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 15 शेयरों में तेजी रही, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.64 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.64 फीसदी), एसबीआईएन (3.52 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.51 फीसदी) और एलएंडटी (3.10 फीसदी) शामिल रहे।सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में सन फार्मा (2.08 फीसदी), एशियन पेंट (1.92 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.57 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.07 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.02 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों में बढ़त रही जबकि नौ सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।बीएसई के सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.64 फीसदी), वित्त (1.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.28 फीसदी), तेल व गैस (0.70 फीसदी) और आईटी (0.65 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई के सबसे ज्यादा कमजोरी वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (1.58 फीसदी), हेल्थकेयर (1.01 फीसदी), एफएमसीजी (0.69 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेस (0.57 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.53 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई पर कुल 3,144 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,376 शेयरों में बढ़त रही जबकि 1,584 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सत्र के आखिर में 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया। वहीं, रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। उधर, विदेशी बाजारों से भी मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा। पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शेयर मार्केट में करते थे कामनोएडा: नोएडा सेक्टर 120 आम्रपाली जोडीएक सोसाइटी में रहने वाले पति पत्नी ने अपने बेडरूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। दोनों शेयर मार्केट में काम करते थे और मूल निवासी कानपुर के थे। दोपहर के वक्त पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना के बाद से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है, वहीं दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया में ये मामला कारोबार में भारी नुकसान होने के कारण उठाया हुआ कदम नजर आ रहा है।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं फोन और लैपटॉप की भी जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है। Post Views: 168