उत्तर प्रदेशराजनीतिशहर और राज्य BJP नहीं चाहती है कि राम मंदिर बने : ओमप्रकाश राजभर 18th January 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी , योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने सहयोगी दल बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, आरएसएस सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने सच कहा है कि BJP नहीं चाहती है कि राम मंदिर बने। जब बाकी चीजों पर अध्यादेश आ सकता है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं ला सकते? मैंने पहले ही कहा था कि राम मंदिर नहीं बनेगा।राजभर ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि 27% अति पिछड़ा आरक्षण का बंटवारा न होने पर वह 24 फरवरी को वाराणसी में एक कार्य्रकम आयोजित करेंगे और 25 फरवरी को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।राजभर ने एसपी-बीएसपी गठबंधन पर कहा कि ‘बुआ-बबुआ’ गठबंधन से मजबूत हुए हैं। मायावती के भतीजे की राजनीति में एंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘कमजोर’ के परिवार का सदस्य जब राजनीति में आता है तो उसे परिवारवाद बता दिया जाता है। बीजेपी तो कहती थी गठबंधन ही नहीं होगा। एसपी, बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन मजबूत है। राजभर ने वाराणसी में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और कुम्भ को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि इससे विकास नहीं होने वाला।आपको बता दें कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मोदी सरकार को अयोध्या में राम मंदिर पर नया संदेश भेजा है। संघ के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण 2025 में होगा। इसे केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के लिए एक तंजभरा सिग्नल माना जा रहा है। Post Views: 177