ठाणेमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: ठाणे के नौपाडा में दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी, गिरफ्तार 11th November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: ठाणे के नौपाडा इलाके में बीते दिनों दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी के मास्टर माइंड राम बाबू सरोज निवासी लहरपतेर, हनुमानगंज थाना सरायइनायत को एसटीएफ ने हिरासत में लिया। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया गया। चोरी के रुपये से खरीदी गई स्कार्पियों भी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।ठाणे के नौपाडा थानाक्षेत्र में सचदेव नगर सी ब्लॉक, उल्लासनगर के रहने वाले मुनीन्दर नागेंद्र बड़े बिजनेसमेन हैं। दो सितंबर की रात दुकान का ताला तोड़ चोर करीब 19 लाख रुपये नकद और लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की सिगरेट से भरे सात कार्टून और दो मोबाइल उठाकर ले गए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपित मो.साहिल अब्बासी को भी इस मामले में हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि इस घटना का मास्टर माइंड प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र लहरपतेर गांव का रहने वाला राम बाबू सरोज है। मुंबई पुलिस की सूचना पर एसटीएफ ने प्रयागराज में रामबाबू की तलाश कर उसे दबोच लिया। पूछताछ से पता चला कि उसने पुरानी स्कार्पियो खरीदी और शेष रकम खेती-बाड़ी के कार्यो में खर्च कर दी। Post Views: 180