ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 3,791 नए मरीज, 46 की मौत!

मुंबई: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,791 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,26,926 तक पहुंच गया। राज्‍य में मंगलवार को 46 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई और 10,769 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 44,435 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। अब तक 15,88,091 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 92,461 मरीज सक्रिय हैं।
मुंबई में मंगलवार को 535 संक्रमण के नए मामले सामने आए और 19 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 2,65,679 तक पहुंच चुकी है और अब तक कुल 10,484 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। राज्‍य में अब तक कुल 95,36,182 लोगों का कोरोना टेस्‍ट किया जा चुका है।

नासिक में कोरोना के मामले
नासिक में मंगलवार को 200 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और चार संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 185 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 95,974 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 1,711 की मौत हो चुकी है। कुल 91,421 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

ठाणे में 417 नए मरीज
महाराष्ट्र के ठाणे में 417 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2,16,480 तक पहुंच गई है। मौत के 15 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक कुल 5,465 लोगों की मौत हो चुकी है। ठाणे में रिकवरी दर 94.21 प्रतिशत बतायी गई है।
बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3,277 नए मामले सामने आये थी, जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,23,135 तक पहुंच गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10,38,500 लोग घर में क्‍वारंटाइन थे जबकि 7,586 लोग क्‍वारंटाइन सेंटर में हैं।