दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

जयपुर: DIG के फोन से मांगी 10 लाख की घूस, गिरफ्तार

आरोपी प्रमोद शर्मा को घूस लेते दबोचा गया (फाइल फोटो)

जयपुर: कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिस की छवि अब धूमिल होती जा रही है। कमिश्नरेट में एडिशनल एसपी के घूस मांगने के बाद अब भरतपुर में ट्यूर एंड ट्रैवल्स संचालक को 5 लाख रुपए लेते भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया है। संचालक प्रमोद शर्मा ने थाना प्रभारी उद्योग नगर चंद्रप्रकाश को डीआईजी भरतपुर रेंज के निवास पर लगे लैंड लाइन फोन से फोन कर 10 लाख रुपए की घूस मांगी। एसीबी ने जयपुर टोंक रोड पर 5 लाख रुपए की घूस लेते उसे दबोच लिया।

एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि उद्योग नगर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश ने मंगलवार को शिकायत दी थी कि डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ के फोन से प्रमोद शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि 10 लाख रुपए दो, साहब का पूरा संरक्षण मिल जाएगा। एसीआर अच्छी भर दी जाएगी। तुम्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस शिकायत पर एडीजी सौरभ, एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में टीम को सत्यापन के लिए लगाया गया। सत्यापन के बाद एसीबी ने प्रमोद को 5 लाख रुपए घूस के साथ दबोच लिया। संभवतया प्रदेश में ऐसा पहला मामला है, जिसमें किसी थाना प्रभारी ने अपने डीआईजी स्तर के अधिकारी के खिलाफ रुपए मांगने की शिकायत दी है। हालांकि रेंज के किसी भी सीआई या अन्य पुलिसकर्मी में डीआईजी पर आरोप नहीं लगाए है। एसीबी डीआईजी लक्ष्मण गौड़ की भूमिका की जांच कर रही है।