उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

UP: पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी दरोगा 3 साल से कर रहा था पैसे की उगाही, पुलिस ने धरदबोचा

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना गांधी पार्क पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान फर्जी दरोगा ने बताया कि वह बुलंदशहर के थाना डिबाई इलाके के गांव दानगढ़ का रहने वाला विनोद कुमार है। बताया गया कि अलीगढ़ के अंदर कई बार यह फर्जी दरोगा असली दरोगा से मिलता रहा था और अपनी पोस्टिंग के बारे में असली सब इंस्पेक्टर को बताता रहता था।
अलीगढ़ पुलिस ने खुलासा किया है कि फर्जी सब इंस्पेक्टर साल 2017 से ही पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को उल्टे-सीधे केस में फंसाकर और डरा-धमका कर पैसे उगाही का काम करता है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए फर्जी दरोगा के पास से एक मोटरसाइकिल, दो पैन कार्ड, दो आधार कार्ड और एक वोटर आईडी कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा फर्जी दरोगा के नाम लगे पुलिस की दो वर्दी बैज के साथ 4 स्टार और एक नेम प्लेट भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि आरोपी मोटरसाइकिल से पुलिस की वर्दी पहनकर बुलंदशहर की तरफ जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी-16 बीएच 4748 को रोकते हुए पुलिस की वर्दी धारण किए व्यक्ति से पूछताछ की गई। पूछताछ में फर्जी दरोगा ने बताया कि वह वर्दी पहनकर कानपुर-आगरा-अलीगढ़ में कई लोगों से काम कराने के नाम पर ठगी कर चुका है। उसकी मोटरसाइकिल पर भी आगे-पीछे पुलिस लिखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।