मुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: दीपक कदम बने सहायक पुलिस निरीक्षक

मुंबई: जीवन में इंसान को सफलता मिलना कोई संयोग नहीं होता, यहां उसकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी काम आती है। और इसी से उसकी तरक्की भी होती है। सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। मेहनत और ईमानदारी ही है जिससे साधारण लोग भी असाधरण ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं। इसी की तर्ज पर दक्षिण मध्य मुंबई के वडाला ट्रक टर्मिनल (WTT) पुलिस थाने में कार्यरत दीपक हरिश्चंद्र कदम को उनकी कार्यशैली व आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना, अपने मिलनसार व्यवहार से आम लोगों में पुलिस के भय को ख़त्म करना तथा थाने की हद में असामाजिक तत्वों में भय पैदा कर अपराधों पर अंकुश लगाने के चलते सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति कर दी गई है।
दीपक कदम के नये दायित्व के लिए ‘वर्ल्ड एनालिसिस न्यूज़’ के सम्पादक बाबूराम अग्रहरि ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं। श्री कदम को बधाई देने वालों का ताँता लगा है।