दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर कम हुआ कोरोना का प्रभाव, भारत में 24 घंटे में 15 लाख लोगों को लगा टीका 24th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभाव भारत में पहले कम हो चुका है। रिकवरी रेट भी पहले से काफी बेहतर होता जा रहा है। एक्टिव केस की संख्या में तेजी से कमी आई है। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। जल्द ही वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू होगा। अब बात की जाए कोरोना की स्थिति के बारे में, तो भारत में बीते 24 घंटे में 14 हजार 849 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 155 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 15 हजार 948 मरीज ठीक भी हुए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 1 करोड़ 6 लाख 54 हजार 533 लोगों इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1 करोड़ 3 लाख 16 हजार 786 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह रिकवर किए जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण ने अबतक 1 लाख 53 हजार 339 लोगों की जान ले ली है। फिलहाल देश की अलग-अलग अस्पतालों में 1 लाख 84 हजार 408 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि 15 लाख 82 हजार 201 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2752 नए मामले, 45 और लोगों की मौतमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2752 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 2009106 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि दिनभर में संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 50785 हो गई है।बयान के अनुसार संक्रमण से उबरने के बाद रविवार को 1743 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1912264 हो गई है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक 14207595 कोविड-19 जांच की जा चुकी है। बयान में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या फिलहाल 44831 है।कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी टीकाकरण अभियान के बाद से महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अब तक 9105 स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष रेंगे ने बताया कि शनिवार को ठाणे जिले के 23 केन्द्रों में 2366 स्वास्थ्यकर्मियों ने अथवा 102.87 प्रतिशत लक्षित लाभार्थियों ने टीके लगवाए। प्रत्येक दिन हर केन्द्र में 100 लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य है।इस बीच जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले यहां बढ़कर 251641 हो गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण से पांच और लोगों कर मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6109 हो गई है। Post Views: 168