ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य बीएमसी ने पेश किया 39 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, Film City को लेकर किया ये ऐलान… 3rd February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: देश की सबसे अमीर महानगरपालिका के रूप में जानी जाने वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को अपना बजट पेश कर दिया है। बीएमसी ने साल 2021-22 के लिए 39038.83 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। बीएमसी ने इस बार अब तक का सबसे ज्यादा फंड वाला बजट पेश किया है। पिछली बार बीएमसी ने 33 हज़ार 441 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। पिछले साल की तुलना में इस बार बीएमसी ने अपना बजट 16.74% बढ़ाया है। 500 स्क्वायर फुट के घर पर प्रॉपर्टी टैक्स माफमुंबईकरों को राहत देते हुए बीएमसी ने 500 स्क्वायर फीट तक के घरों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट देने की घोषणा की है। बीएमसी को साल 2020-21 में 28448.30 करोड़ रुपए बतौर राजस्व मिलने की उम्मीद थी।हालांकि बीएमसी को सिर्फ 22572.13 करोड़ रुपए ही प्राप्त हो पाए हैं। ऐसे में बीएमसी को इस बार 5876 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बीएमसी ने साल 2021-22 के लिए राजस्व के रूप में 27811.57 करोड़ रुपये हासिल करने का अनुमान लगाया है। हालांकि यह रकम पिछले बार की तुलना में 636.73 करोड़ रुपये कम है। बावजूद इसके बीएमसी ने अपना जनता के लिए खोल दिया है। कोस्टल रोड के लिए फंडबीएमसी ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोस्टल रोड के लिए इस बजट में 2000.07 करोड रुपए का प्रावधान किया है जबकि पिछले साल यानी 2020-21 में यह रकम 1500.01करोड़ रुपये थी। गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड के लिए 1300 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। होटल मालिकों को राहतकोरोना महामारी के दौरान जिस प्रकार से होटल मालिकों ने बीएमसी प्रशासन का सहयोग किया था। उसे देखते हुए इस बार उन्हें प्रॉपर्टी कर में छूट दी गई है। वहीं विज्ञापन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी कोविड के दौरान राहत दी गई है। हर साल जनवरी महीने में होर्डिंग शुल्क के रूप में 10% की बढ़ोतरी की जाती है। इस बार यह सिर्फ 5% ही बढ़ाया गया है। सिंगल विंडो मॉडल अपग्रेड करेगी बीएमसीबीएमसी द्वारा व्यापार को आसान बनाने के लिए ‘इज ऑफ डूइंग’ बिजनेस के तहत ऑनलाइन सिंगल विंडो मॉड्यूल को अपग्रेड किया जाएगा। बीएमसी फिल्म सिटी के डेवलपमेंट के लिए भी मुंबई में स्पेशल एंटरटेनमेंट जोन बनाएगी। पिछले साल बीएमसी ने फिल्म शूटिंग परमिशन पॉलिसी बनाई थी। जिसमें प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र फिल्म स्टेज और कल्चरल डेवलपमेंट का समावेश किया गया था। एंटरटेनमेंट जोन की वजह से मुंबई में फिल्म टूरिज्म और स्थानीय विकास को गति मिलेगी। यहाँ बता दें कि कुछ दिनों पहले ही महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच फिल्म सिटी को लेकर जबरदस्त वाक युद्ध छिड़ा हुआ था। बेस्ट को भी मिला बेस्ट पैकेजमुंबई की दूसरी लाइफलाइन कही जाने वाली बेस्ट को भी बीएमसी ने आर्थिक संकट से उबारने के लिए प्रयास किया है। इसके तहत बीएमसी बेस्ट को 750 करोड़ रुपए देगी। बेस्ट से जुड़े उन तमाम लोगों को जिन्होंने कोविड के दौरान ड्यूटी पर अपनी जान गंवाई है। उन सभी लोगों के परिवारों को भी 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव रखा गया है। बीएमसी ने अपने बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए। इसलिए प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया है। बीएमसी का यहां हुआ नुकसानकोरोना महामारी के दौरान खर्च बढ़ने की वजह से बीएमसी की इनकम में काफी कमी आई है। साल 2020-21 के दौरान बीएमसी को प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 6768.58 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी। जिसमें से उन्हें सिर्फ 45 सौ करोड़ रुपए ही मिल पाए हैं। इस वजह से बीएमसी को 2268.58 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से छोटे दुकानदारों का व्यापार ज्यादा समय तक बंद रहा है। जिसका असर सीधे बीएमसी के प्रॉपर्टी टैक्स पर भी पड़ा है। हेल्थ सेक्टर को मिले 4728.53 करोड़बीएमसी ने जनता के सेहत का ध्यान रखते हुए इस बार के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 4728.53 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बीएमसी झोपड़ियों में रहने वाले और बेघर आबादी के लिए 108 नए सार्वजनिक शौचालयों का भी निर्माण करेगी। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में इसके लिए 323.20 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। …जब बीएमसी के ज्वाइंट कमिश्नर ने पानी समझकर पिया सैनिटाइजर! बजट पेश करते समय हुई घटना Post Views: 185