Uncategorisedदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए 13th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आज आग लगने की घटना सामने आई है। शॉर्ट सर्किट की वजह से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सी-5 बोगी में आग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसमें से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से देहरादून जा रही 02017 अप शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में हरिद्वार के निकट कंसरो स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया। ट्रेन के सी-5 बोगी की खिड़कियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को अलर्ट किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया गया। रेलवेअधिकारियों के मुताबिक जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया है। यात्रियों को तुरंत दूसरी बोगी में शिफ्ट कर ट्रेन अब देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 30 से ज्यादा लोग सवार थे। कहा जा रहा है कि जंगल का रास्ता होने की वजह से घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम भेजने में काफी परेशानी हुई। Post Views: 174