दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य लॉकडाउन के खिलाफ अनिल अंबानी के बेटे अनमोल का फूटा गुस्सा, बोले- नए प्रतिबंधों का आम लोगों के स्वास्थ्य से कुछ लेना-देना नहीं.. 12th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: लॉकडाउन को लेकर देश के पूर्व अरबपति अनिल अंबानी के बेटे अनमोल का गुस्सा फूटा है।अनमोल, अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनियों, रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस कैपिटल में डायरेक्टर हैं। अनमोल ने कई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सवाल उठाए हैं कि लॉकडाउन में प्रोफेशनल एक्टर अपनी फिल्मों की शूटिंग कर सकते हैं, प्रोफेशनल खिलाड़ी देर रात तक खेल सकते हैं, प्रोफेशनल नेता लाखों की भीड़ के साथ रैलियां कर सकते हैं, लेकिन आपका बिजनेस या काम जरूरी नहीं है। अनमोल ने एक पोस्ट में कहा, यह स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि नियंत्रण के लिए है। हमारे जीवन के हर पहलू पर नियंत्रण के लिए। छोटी दुकानें बंद हो रहीं, ई- कॉमर्स कंपनियां फायदे मेंअनमोल अंबानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह भी कहा कि लॉकडाउन से असमानता को बढ़ावा मिलता है। उदाहरण के लिए गली-मोहल्लों की छोटी-मोटी किराना दुकानें बंद होने से डिजिटल और ई-कॉमर्स कंपनियों का फायदा हो रहा है। अनमोल ने कहा, यह कोई संयोग नहीं है कि आम आदमी के नुकसान से अमीरों को फायदा होता है। महाराष्ट्र में लगा है मिनी लॉकडाउनगौरतलब है कि महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले के चलते राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक मिनी लॉकडाउन की घोषणा की है। महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के कारण मिनी लॉकडाउन लगा हुआ है। आवश्यक वस्तु की दुकानें, मेडिकल शॉप, किराना को छोड़कर होटल, बार और रेस्टोरेंट सहित सभी बाजार और शॉपिंग मॉल बंद हैं। जानें– अनमोल अंबानी ने क्या कहा?अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल ने ट्वीट कर कहा- ‘एक्टर्स, क्रिकेटर्स, राजनीतिज्ञों को अपना काम बिना किसी रोक-टोक के करने दिया जा रहा है, लेकिन कारोबार पर पूरा प्रतिबंध लगाया जा रहा है।’उन्होंने कहा- ‘प्रोफेशनल एक्टर्स अपनी फिल्मों की शूटिंग जारी रख सकते हैं। प्रोफेशनल क्रिकेटर देर रात तक खेल सकते हैं। प्रोफेशनल राजनीतिज्ञ भारी भीड़ के साथ अपनी रैलियां कर सकते हैं। लेकिन आपका कारोबार आवश्यक सेवाओं में नहीं आता।’उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपना काम जरूरी है, इसलिए काम के आधार पर प्राथमिकता सूची बनाना ठीक नहीं है। आगे उन्होंने कहा- ‘आवश्यक का क्या मतलब है? हर व्यक्ति का अपना काम उसके लिए आवश्यक होता है।’ Post Views: 188