पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य पुणे मंडल में २९०८ फ्लैटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू, पालकमंत्री अजित पवार ने किया उद्घाटन 15th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के माध्यम से हर आम आदमी के घर के सपने को पूरा करने का काम जोरों पर है। म्हाडा के पुणे बोर्ड ने २९०८ फ्लैटों की लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।पुणे बोर्ड की विभिन्न आवास योजनाओं के तहत २९०८ फ्लैटों के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया का उद्घाटन करने के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री अजित पवार ने यह बात कही। अजित पवार कहा कि ‘होम फॉर ऑल योजना’ के तहत साल २०२२ तक सभी को घर देेने के बारे में सरकार काम कर रही है।इस अवसर पर राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, मंत्री सतेज पाटिल, विभाग के प्रमुख सचिव एसवीआर श्रीनिवास, म्हाडा के उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल दिगिकर, म्हाडा के वित्त नियंत्रक विकास देसाई मौजूद रहे। बता दें कि म्हाडा ने फ्लैटों के वितरण के लिए एक प्रतिनिधि, सलाहकार और संपत्ति एजेंट नियुक्त किया है। Post Views: 212