दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य कोरोना को काबू करने के लिए लॉकडाउन पर विचार करे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट 3rd May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहरको काबू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से लॉकडाउन पर विचार करने की बात कही है। रविवार रात सुनवाईं करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकारों से सामूहिक समारोहों और सुपर स्प्रेडर कार्यांमों पर रोक लगाने पर विचार करने का आग्रह करेंगे।सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से कहा है कि वे वे लोक कल्याण के हित में दूसरी लहर में वायरस पर अंवुश लगाने के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकते हैं।लोकल एड्रेस प्रूफ न होने पर भी कोरोना मरीज को अस्पताल करें भर्तीदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिनों-दिन स्थिति गंभीर होती जा रही है। ऐसे में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी बड़े स्तर पर सामने आ रही है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी मरीज के पास किसी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का स्थानीय पता प्रमाण पत्र या आईंडी प्रूफ नहीं है तो भी उसे अस्पताल में भर्ती करने और जरूरी दवाएं देने से मना नहीं किया जा सकता है। Post Views: 246