दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य ब्लैक फंगस को लेकर सोनिया ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी- ‘महामारी’ घोषित करने और राहत देने की मांग 22nd May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों में बढ़ोतरी और जरूरी दवा की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस बीमारी के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि केंद्र ने राज्यों से ‘ब्लैक फंगस’ को ‘महामारी’ घोषित करने के लिए कहा है। सोनिया ने कहा कि ‘महामारी’ घोषित करने का मतलब यह है कि इसके उपचार के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है तथा मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि एम्फोटेरीसिन-बी इस बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवा है। बहरहाल, ऐसी खबरें हैं कि बाजार में इस दवा की भारी कमी है। इसके साथ ही यह बीमारी आयुष्मान भारत तथा कई अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि म्यूकोरमाइकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। Post Views: 193