दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य जेब पर पड़ा भार…मुंबई में पेट्रोल हुआ 100 के पार! 29th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को फिर बढ़ाये गये जिससे देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहली बार 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई। दिल्ली और कोलकाता में भी पेट्रोल अब 94 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है जबकि मुंबई में डीजल 92 रुपये प्रति लीटर से महंगा हो गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 100.19 रुपये प्रति लीटर हो गई। यह पहली बार किसी बड़े महानगर में 100 रुपये के पार गया है। वहां डीजल की कीमत भी 30 पैसे बढ़कर 92.17 रुपये प्रति लीटर के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ। आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपये और डीजल की कीमत 84.89 रुपये प्रति लीटर रही। गत 04 मई से अब तक 15 दिन दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाये गये हैं जबकि 11 दिन इनके मूल्यों में बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 3.54 रुपये और डीजल 4.15 रुपये महंगा हो चुका है। Post Views: 200