ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र में 15 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, स्कूली शिक्षा मंत्री ने रखी ये शर्त… 6th July 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में अब कम होने लगा है। ऐसे में राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री वर्षा गायकवाड का कहना है कि मध्य जुलाई यानी 15 जुलाई से महाराष्ट्र में स्कूल खुलेंगे। हालांकि, इस दौरान सिर्फ 8वी से लेकर 12 वीं तक के छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान स्कूली शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि स्कूल खोलने की यह तैयारी फिलहाल शहरी इलाकों में लिए नहीं है। स्कूल सिर्फ महाराष्ट्र के उन ग्रामीण इलाकों में खुलेंगे, जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले नहीं हैं। वर्षा गायकवाड के मुताबिक, पिछला पूरा साल बच्चों के लिए काफी कठिन था। स्कूलो में काफी चीजें नए सिरे से शुरू की थी। उन्होंने कहा कि अब तीसरी लहर की जो बात हुई, उसमें सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है। कोरोना के ‘डेल्टा प्लस वायरस’ को ध्यान में रखकर हम सब काम कर रहे हैं। ऐसी जगहों पर ही खुलेंगे स्कूल स्कूली शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सभी जगहों के स्कूल अभी नहीं खोलने जा रहे हैं। सिर्फ ग्रामीण इलाकों में स्कूल खुलने जा रहे हैं। जहां पर एक महीने से कोरोना का कोई मामला नहीं आया होगा और जो गांव यह जिम्मेदारी लेंगे कि कोरोना से लड़ने के लिए वह साथ में खड़े हैं। उन्हीं जगहों पर स्कूल खोले जाएंगे। बच्चों के परिजनों की सहमति जरूरी वर्षा गायकवाड ने कहा कि जिस गांव में स्कूल खोले जाएंगे, वहां पर बच्चों के पेरेंट्स की सहमति भी ली जाएगी। इसके लिए SOP बनाई जा रही है। बच्चों का स्वास्थ्य हमारे लिए पहली प्राथमिकता है। Post Views: 174