दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य Vodafone-Idea के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से कुमार मंगलम बिड़ला का इस्तीफा 4th August 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea ने बताया कि कुमार मंगलम बिड़ला ने नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ दिया है। यह फैसला 4 अगस्त 2021 से ही लागू हो गया है। Vodafone-Idea के बोर्ड मेंबर्स ने एक बैठक में बिड़ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बोर्ड ने सर्व सम्मति से मौजूदा नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिमांशु कपानिया को कंपनी का नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। पिछले महीने आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भारत सरकार को लेटर लिखकर कहा था कि वह Vodafone-Idea में अपनी हिस्सेदारी सरकार को देना चाहते हैं। इसके बाद 3 अगस्त को वोडाफोन-आइडिया के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूटे। जबकि 4 अगस्त को वोडाफोन-आइडिया के शेयर 18.92 फीसदी गिरकर 6 रुपए पर बंद हुए हैं। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा को लिखे लेटर में कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा था कि इनवेस्टर अब कंपनी में पैसा लगाना नहीं चाहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि AGR के बकाया रकम पर उन्हें कुछ साफ-साफ पता नहीं चल पा रहा है। Post Views: 200