उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: आजमगढ़ में खाना बनाते समय फटा सिलिंडर, दस लोग घायल, आसपास के कई घर हुए प्रभावित 24th September 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित निजामाबाद क्षेत्र के शंघईपुर जोगियाने में शुक्रवार शाम छह बजे एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फट जाने से दस लोग घायल हो गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आसपास के कई घर भी प्रभावित हुए हैं। मौके पर पहुंचे सीओ सदर भी राहत बचाव कार्य में जुटे थे। शंघईपुर जोगियाने गांव निवासी लालमन की बहु साधना पत्नी गुल्लू शुक्रवार शाम करीब छह बजे गैस पर खाना बना रही थीं। तभी गैस रिसाव होने से सिलिंडर में आग लग गई और सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलिंडर फटने से लालमन व शहबाज के घर की छतें गिर गईं। घटना में करीब दस लोग घायल हो गए। घायलों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को रानी की सराय सीएचसी पर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में मैसर (45), फुजैल (23), नाना (22), सैफ (16), फिरदोशी (10), रुगदी (40), सहबाज (22), सना (10), मुल्ला (17), अंसार (30), लालमन (55) शामिल हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव के दिलीप ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस संग सीओ सदर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों की हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया है। Post Views: 197