महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य भिवंडी नि.शहर महानगरपालिका का बजट पेश.. 18th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this भिवंडी के विकास, साफ-सफाई और पुरानी योजनाओं को पूरा करने के लिए भिवंडी नि.शहर महानगरपालिका आयुक्त मनोहर हिरे ने अनुमानित बजट स्थायी समिति के सभापति मदन कृष्ण नाईक के सामने पेश किया। बजट में 688 करोड़ 60 लाख 55 हजार रुपये राजस्व व अन्य स्रोतों से आय एवं 66.18 लाख रुपये बचत का प्रावधान है। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखांब एवं नगर सचिव डॉ. सुनील भालेराव स्थायी समिति के सदस्य मौजूद थे।हिरे ने वर्ष 2019-20 आर्थिक वर्ष का अनुमानित बजट देते हुए कहा कि बजट में शहर के विकास को गति देने का प्रयत्न किया गया है। इसके साथ ही पिछले कई वर्षों से ठप पड़ी योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है। बजट की प्रमुख बातें : घनकचरा व्यवस्थापन के लिए आधुनिक कचरा वाहन और अन्य सामान खरीदा जाएगासड़कों की मरम्मत के लिए 15 करोड़ एवं ड्रेनेज लाइन की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपये का कार्यादेश अंतिम स्तर परशहर में एमएमआरडीए के 12 आरसीसी सड़कों का काम शुरू कर दिया गया है। अन्य सड़कों के लिए 5 करोड़ की व्यवस्थाताडाली एवं कोंबडपाडा में पानी की दो नई टंकियां कार्यान्वित करने की कार्रवाई जारीनालों एवं गटरों की मरम्मत के लिए 13 करोड़ रुपये की व्यवस्थाईईएसएलएलईडी प्रकल्प के लिए सात करोड़ रुपये की व्यवस्थास्कूली विद्यार्थियों को खेल में प्रोत्साहन देने के लिए खेल का खर्च बढ़ाकर 50 लाख रुपये कियास्ट्रीट लाइट के लिए 12 करोड़ रुपये का प्रावधानअग्निशमन विभाग के लिए अत्याधुनिक गाड़ियां और स्काई लिफ्ट खरीदने के लिए 3 करोड़ का प्रस्तावनगरसेवक निधि के लिए दो प्रतिशत के आधार पर 715.96 लाख रुपये का प्रावधान किया गया हैस्वच्छ महाराष्ट्र अभियान के अंतर्गत 34.74 करोड़ रुपये का प्रकल्प मंजूर किया गया Post Views: 240