Uncategorisedदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य दिल्ली के आजादपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 17 घायल, 5 मकान गिरे 14th November 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दिल्ली के आजादपुर स्थित लालबाग इलाके के एक घर में रविवार को रसोई गैस सिलेंडर फटने से 17 लोग घायल हो गए। विस्फोट के कारण पांच घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि हमें मिली कॉल के अनुसार, हमने दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजीं और पाया कि 25 गज में बनी एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, जिसके कारण शुरू में हमें बताया गया कि पांच लोग झुलस गए थे। डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि आदर्श नगर थाने में सुबह करीब 10.08 बजे एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें आजादपुर की लालबाग मस्जिदके पास एक घर में सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे। हालांकि, मौके पर पहुंचने पर पता चला कि 17 लोग आग में झुलस गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 16 लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक व्यक्ति को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। Post Views: 179