उत्तर प्रदेशराजनीतिशहर और राज्य गोरखपुर में दलित के घर CM योगी आदित्यनाथ ने खाई खिचड़ी! 14th January 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this गोरखपुर: यूपी के सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ की 40 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन करने शुक्रवार को गोरखपुर में दलित के घर पहुंचे और खिचड़ी खाई। सीएम गोरखपुर के मानबेला के पीरू शहीद मुहल्ले में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दलित अमृतलाल भारती के घर पर पहुंचे। उन्होंने अमृतलाल से उनका हाल पूंछा और खिचड़ी खाकर गोरखनाथ मंदिर की पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होने के कारण अमृतलाल के घर पर खिचड़ी, दही, सब्जी, पापड़ बना हुआ था। 40 वर्ष पुरानी है दलित के घर खिचड़ी खाने की परंपरा! मुख्यमंत्री ने अमृतलाल के घर खिचड़ी खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। बता दें दलित के घर खिचड़ी खाने की परंपरा करीब 40 वर्ष पुरानी है। मुख्यमंत्री पूर्व में भी इस परंपरा का निर्वहन करते रहे हैं। उनसे पूर्व में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ इस परंपरा का निर्वहन करते रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अमृतलाल का परिवार सुबह से उत्साहित था। उनके घर में सुबह से तैयारी की जा रही थी। अमृतलाल भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। उनका परिवार करीब 30 वर्षों से गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा हुआ है। Post Views: 211