उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: जौनपुर में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में गई चार जानें! 6th March 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this जौनपुर: जौनपुर जिले में एक साइकिल सवार को बचाने में चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला खेतासराय क्षेत्र का है जहां पर ढलाई की मशीन को लेकर जाते समय सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने का प्रयास सभी पर भारी पड़ गया। मशीन सड़क के बगल खंदक में पलट जाने की वजह से उसके नीचे दबने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। तब तक चार लोगों की जान जा चुकी थी। खेतासराय से ढ़लाई कर अब्बोपुर जा रहे चार श्रमिकों की रविवार देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे मानी मोड़ के पास दुर्घटना में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। सभी मृतक आस-पास गांव के रहने वाले थे। मौत की खबर घरवालों को मिलते ही कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब्बोपुर निवासी चित्तेलाल इसी गांव के रामशकल बिंद व हरिश्चंद्र व खतौलीपुर निवासी शंकर बिंद कहीं से ढ़लाई कर ढ़लाई मशीन के साथ लौट रहे थे। मानी मोड़ के पास पहुंचे ही विपरीत दिशा से साइकिल से मानीखुर्द निवासी टुनटुन प्रजापति पहुंच गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ट्रैक्टर लेकर बगल खंदक में पलट गया। भारी ढ़लाई मशीन के नीचे दबने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टुनटुन प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से ढ़लाई मशीन के नीचे दबे श्रमिकों को किसी तरह बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में एक घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। Post Views: 223