Uncategorisedमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई पुलिस ने शुरू की ‘संडे स्ट्रीट’, मौज-मस्ती के लिए घरों से बाहर निकले मुंबईकर 28th March 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई में पुलिस ने नागरिकों को स्वास्थ्यवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों के लिए अपने घरों से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद ने ‘संडे स्ट्रीट’ पहल शुरू की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत हर सप्ताहांत में कुछ घंटों के लिए कुछ सड़कों को वाहनों के आवागमन के लिए बंद रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि लोग रविवार को अपने बच्चों एवं प्रियजनों के साथ बाहर निकलकर सड़कों पर योग कर सकते हैं, साइकिल चला सकते हैं, स्केटिंग कर सकते हैं और स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद अन्य गतिविधियां कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत इस सप्ताह के अंत में नरीमन प्वाइंट पर दोराभाई टाटा रोड, बांद्रा में कार्टर रोड, गोरेगांव में माइंड स्पेस रोड, डीएन नगर में लोखंडवाला रोड, अंधेरी, मुलुंड में तानसा पाइपलाइन रोड और विक्रोली क्षेत्र में ईस्टर्न एक्सप्रेसवे को सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जायेगा. पुलिस ने इस दौरान वैकल्पिक मार्गों पर यातायात के आवागमन की व्यवस्था की है. कई लोगों को सुबह सड़कों पर व्यायाम करते, दौड़ते और अन्य मनोरंजक गतिविधियां करते देखा गया. अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने नागरिकों के लिए एंबुलेंस और सचल शौचालयों की भी व्यवस्था की है. नागरिकों से इस दौरान कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों (Covid-19 का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. सोशल मीडिया पर इस काम के लिए मुंबईकर मुंबई पुलिस को थैंक्स कह रहे हैं. Post Views: 256