Uncategorisedठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य राजस्थान और महाराष्ट्र में टंकी साफ करने उतरे छह श्रमिकों की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक 28th March 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this बीकानेर/मुंबई: राजस्थान और महाराष्ट्र के ठाणे में टंकी साफ करने के लिए उतरे 6 श्रमिकों की मौत हो गयी. राजस्थान के बीकानेर में 4 श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि महाराष्ट्र के ठाणे में 2 मजदूरों की मौत हो गयी. 2 अन्य घायल हो गये. राजस्थान में 4 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है. प्राप्त जानकारी मुताबिक, बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे चार श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गयी. बीछवाल पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक पूरण सिंह ने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक ऊन मिल में बने सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए चार मजदूर उतरे थे. टैंक में जमा गंदा पानी और जहरीली गैस से चारों मजदूरों का दम घुटने लगा, तो उन्हें बाहर निकाला गया. इनमें से तीन श्रमिकों ने मौके पर दम तोड़ दिया. एक मजदूर की अस्पताल में मौत हुई. मृतकों की पहचान लालचंद, चोरुलाल नायक, कालू राम वाल्मीकि व किशन बिहारी के रूप में हुई है. Post Views: 190